व्यक्ति नहीं संस्था हैं शंभुनाथ

Wednesday, 25 March 2015

इन संस्मरणों के बारे में


त्रिलोचन, नागार्जुन, शलभ श्रीराम सिंह, अलख नारायण, इलारानी सिंह, सकलदीप सिंह, पंचदेव, केदार सारथी, भाऊ समर्थ, अक्षय उपाध्याय, अशोक सेक्सरिया, सुकीर्ति गुप्ता, चंद्रदेव सिंह, रवीन्द् शाह को श्रद्धांजलि सहित उनसे तथा केदारनाथ सिंह, कीर्त्तिनारायण मिश्र, डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र, शैलेन्द्र चौहान, नवल, उषा गांगुली सहित  कई लोगों से सम्बद्ध डॉ.अभिज्ञात के सस्मरण। इनमें से कई संस्मरण अभिव्यक्ति डॉट काम पर तेरे बग़ैर नाम से कई खण्डों में धारावाहिक तौर पर प्रकाशित हुए हैं। कुछ महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हैं..